Monday, January 18, 2010

कवि की कल्पना

घूम गया जो चक्र, उसी की ओर देखता जाता हूं।

प्रशंसा के अल्फ़ाजों में ,खुद की लेखनी को पाता हूं॥


पथिक बना गन्तव्य को देख, लालच को अब अपनाता हूं।

घूम गया जो चक्र, उसी की ओर देखता जाता हूं||


शब्दों में अब वह जोश नहीं आवेश नहीं मैं पाता हूं।

घूम गया जो चक्र, उसी की ओर देखता जाता हूं||


वाह-वाह और बहुत खूब से मन को हर्षित कर पाता हूं|

घूम गया जो चक्र, उसी की ओर देखता जाता हूं||


कविता जीवन का श्रोत कहां, इसे हसीं का पात्र बनाता हूं|

घूम गया जो चक्र, उसी की ओर देखता जाता हूं||

Thursday, January 14, 2010

फाइनल फोबिया





"जीते तो ताली हारे तो गाली" भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये सबसे सटीक और सहज पुरस्कार है |इस देश में धर्म माने जाने वाले इस खेल और खेलप्रेमियों का भावनात्मक लगाव कुछ यही बयाँ करता है |वही हुआ जिसका डर था|धोनी की युवा और सशक्त मानी जाने वाली टीम एक बार फिर फाइनल के डर कों नहीं झेल पायी|खेल के आगाज़ ने ही अंजाम का रूख तय कर दिया था |धन्यवाद के पात्र तो रैना और जडेजा है जिन्होंने मुश्किल क्षणों में दवाब में डूबती नैया कों शतकीय साझेदारी से साहिल तक पहुंचाने की कोशिश की |

टेस्ट में नम्बर वन बनने वाली टीम के पांच कागजी शेर ताश के पत्तो की तरह ढेर होते दिखे |आशावादी सोच ने दर्शको के आँखों में आंसू तक ला दिए |"जीत जीत होती है और इसके लिए एक ख़ास जज्बे की जरूरत होती है" ,मैच के ठीक बाद क्रिकेट विशलेषक का गुस्सा (कपिलदेव ,अतुल वासन ) सातवे आसमान पर था |आखिर हो भी क्यों ना ये शायद इस क्रिकेट की इस कैप की अहमियत कों ज्यादे सही तरीके से अंजाम तक लाने की जुगार में लगे रहते थे|
अंगरेजी में एक कहावत है ( Hope is the cause of sorrow )शायद भारतीय दर्शक कों क्रिकेट खिलाडियों ने नए साल का ये बेहतरीन तोहफा दिया हो ! कहते है की जीत के लिए एक ख़ास किस्म की जज्बे की जरूरत होती है ,मिस फील्डिंग ,कैच टपकाना,हाथ उठाकर दुसरे फिल्डर की तरफ इशारा करना की भैया गेंद जा रही है पकड़ लेना |ये सब तो था ही हमारे खिलाडियों में आखिर ये फाइनल जो खेल रहे थे |इतिहास गवाह है कप्तान कोई भी क्यों ना हो हम फाइनल तो हार ही जाते है |विदेशों में सबकी नेत्रित्व क्षमता पर एक सवालिया निशान लग ही जाता है |

श्री लंकाई टीम इस जीत की हकदार सही मायने में थी ,क्योंकि वो भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा सभी क्षेत्रों में उन पर भारी पर रहे थे |हारने के बाद भी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान युवराज की बतीसी कैमरे के सामने बखूबी दिख रही थी | अरे भाई हो सकता है आपको ये वाक्य थोड़ा दुःख दे सकता है |क्या करू भाई मैं भी तो एक भारतीय दर्शक का ही दिल रखता हूँ | "कारज धीरे होत है काहे होत अधीर" धीरे धीरे ही सही जीत की आस कों हम शब्दों की मजबूती तो जरूर दे सकते है | आशा करते है की हमारी टीम फाइनल फोबिया से शायद उबर पाए |क्रिकेट की भाषा में टफ लक दिस टाइम ,बेटर लक नेक्स्ट टाइम|

Monday, January 11, 2010

हॉकी की हकीकत


पुरस्कार की जगह तिरस्कार ,सम्मान की जगह अपमान ,वेतन की जगह सांत्वना के शब्द ,क्या इन से पेट भर सकता है |ये सारे शब्द हैं भारतीय हॉकी के संचालक के |खिलाडियों ने अपने वेतन की मांग की क्या कर दी, कि देशभावना और खेलभावना पर सवाल खड़े कर दिए गए |मीडिया भी अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटी | बागी ,बगावत और ना जाने कितने उपमाओं से इन खिलाडियों को अलंकृत किया | उन्हें फरमान जारी कर दी गयी की जवाब दे ,या फिर नयी टीम का चयन होगा |नैतिकता की बात करने वालो कों शायद ये नहीं पता कि देशभावना सर आँखों पर है लेकिन पेट की भूख तो खिलाड़ियों कों भी मिटानी पड़ती है ना उनकी भी कुछ जिम्मेदारिया है |गावों में एक कहावत प्रचलित है "भूखे भजन ना होए गोपाला " तात्पर्य यह कि भूखे रह कर तो हम भगवान् की भी पूजा नहीं कर सकते |
ये कितने दुःख की बात है देश के राष्ट्रीय खेल और खिलाड़ी आज इस अपमान का हिस्सा बन रहे है |यही नहीं वो तो बस अपने पेट भरने के लिए अपने वेतन की मांग कर रहे है |उन्हें क्रिकेट जैसे आर्थिक खेल के खिलाडियों कों दी जा रही सुविधाओं और सम्मानों से कोई गुरेज नहीं, लेकिन उनका मेहनताना तो कम से कम समय पर मिल जाए ओलम्पिक जैसे खेलों में पदक दिलाने वाले खेलों की आज ये नौबत है कि एक साल पहले किये वादे भी पूरे नहीं किये गए | बात निलंबन तक पहुँच चुकी है ,क्या इनके द्वारा इनकी मांग गलत है ?भारत में फरवरी में जहां हॉकी का विश्व कप होने वाला है वहाँ इन खिलाडियों की तैयारी इनकी व्यथा से स्पष्ट मालूम पड़ती है |

खिलाडियों को दिया गया अल्टीमेटम हकीकत है, या एक बहाना ये तो जल्द ही सामने आ जाएगा |लेकिन राष्ट्रीय खेल की ऐसी स्थिति और खिलाडियों की बगावत ये स्पष्ट करती है कि वेतन और प्रोत्साहन राशि के रूप में उन्हें सिर्फ सांत्वना के शब्द सुनने कों मिलते है|देश खुद कों आर्थिक दृष्टिकोण से विश्व के मानस पटल पर उभरती हुई अर्थवयवस्था बताती है | क्या इनकी मजबूती चन्द खिलाड़ियों के पेट भरने का इंतजाम नहीं कर सकती है |

जहां एक तरफ शाहरुख खान ने इनकी मांग को जायज बताया वही दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने इस टीम के स्पोंशेर्शिप लेने की बात कही |देश का राष्ट्रीय खेल राजनितिक रंगों में डूबता दिख रहा है |ये तो लाजमी है कि बयानबाज़ी और सान्त्वाना से इनके पेट नहीं भर सकते है | वक्त की नजाकत को देखते हुए एक बात तो साफ़ है कि गेंहू के साथ घुन भी पिस जाते है |

Friday, January 8, 2010

मानवता पर हमला

ये मानवता पर हमला है कुछ और नहीं कह सकते हम |
शब्दों का एक सहारा है अब और नहीं चुप रह सकते हम |

क्या ऑस्ट्रेलिया सहनशीलता का परिचय दे रही है |
छात्रो कों जला कर खुद कों अच्छा राज्य बता रही है |

कार्टून से उठी नाराजगी उनकी सभ्यता कों दर्शा रही है |
दोनों देशों के बीच के राजनयिक रिश्तों मे खटास बड्पा रही है |

देश हमारा छोटा पड़ गया विदेश पढने कों जाते हैं |
अपने माँ बाप के अरमानो कों ताबूत में लपेटे आते हैं |

Thursday, January 7, 2010

ATTACK ON HUMANITY

The words will have no importance for the agony caused by the attack done by Australian on Indian students. Criticism is not the ointment which will cure this disease. This is unhygienic. We love peace not the violence. What is the solution should be discussed . Due to an unhealthy reason and people are only making the word of criticism to the nature of Australians. Really this is a matter of shame that people are doing such type of activity regarding the issue of race or racial discrimination. This has been continually being done for last year . We can say only one thing that is this is the death of humanity .on one hand you are killing the students and on the other hand inviting by spreading the message with the help of media . people are living the life in fear and agony in the countries where this type of mischievous work is being done or provoked. When we try to make comparison in respect of India Australia will just be the single state of India even we can say that the population of one of state will be more than the entire country.

This is the biggest question that how can we tackle from this problem only the march past of the student throughout the lanes of Australia cannot do anything in favour of the Indian people ; who are living there or in the queue to send their children for further higher studies . We have a different thinking towards the people of other countries who are living in our country for earning their livelihood . Nothing can be gain said against the policy of the govt. Of India who are giving the preference to the all who are coming towards us and trying to forward the hand in the need of a help .people are today forgetting to live in the situation of conjugal hearth and harmony where the peace and the prosperity will come in any format of the life .

There is the limitation of every thing people are loosing the the patience and it may be possible that the result of silence will appear like a burst and the possibility of attack will slowly grow a day and the humanity will be on the verge of brink . slowly and steadily we are finding that the problem is growing from the days of nuke deal and it is not only growing the feet only to the political strength of the two countries but it is now appearing in the community which is bad for the health of both of these countries . the other countries are raising fingers not only on Australia but also on the Indian policy to tackle such problems. This is very candid that people are mow not in condition to watch out condition to see the things as it is happening .

The agony of people will appear in the form of attack and the lasting of relation with such countries who are following the path of racism and doing nothing in favour of humanity regarding this issue. As we are the victim we must think for the betterment for the sake of humanity which is losing the faith amongst the people who think that we can separate ourselves from such activities but the isolation of the human being is only the attack on the morality . we shall have to do something not as the citizen of this country but the preserver of this country . what happened to the humanity is a question mark to the whole human race in a bigger context . we are only in the stage where we have only the option t o do something better for the humanity .The whole humanity is in danger today because the group or the mass has only the power to provoke the thing in better way we can say only one thing that is the govt. Should try to do something better not only because the students of our country is involved but the real matter is lack of job due to the skilled and less money oriented laborious person can be hired who are working for the part time job and living a much sophisticated life than their counterpart .this is a tough task not only for the government but for those parents who wish Australia as the hub of higher studies . how this issue is going to be tackled is a matter of thinking to the mass .

Posted by GAUTAM SACHDEV

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails