Monday, August 31, 2009

वो सात दिन .....

वो सात दिन उनके साथ बिताये हुए
कुछ ख़ुशी कुछ गम आजमाए हुए

प्यार और नफरत की वो घडी
जिन्दगी को नया रुख दिलाये हुए

गम रहा की जब तक दम में दम रहे
इस दिल के बिछड़ जाने का गम रहे

आज लिखता हूँ उनकी यादों में
मैखानें भी जाता हूँ
फिर भी दुआ करता हूँ खुदा से
की उनका प्यार कभी मेरे प्यार से कम ना रहे
वो सात दिन उनके साथ बिताये हुए ................

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails