जिन्दगी !
ज़िन्दगी छोटी ही सही लेकिन
खुशियों के साथ गम का सबब साथ लाती है |
मुस्कुराने की चाहत तो मेरी भी थी
पर उदासी इसे छीन जाती है |
अपने लिए तो सभी जीते हैं
औरों के लिए जीने की तमन्ना ही
जीने की एक आस दे जाती है |
खुशियों के साथ गम का सबब साथ लाती है |
मुस्कुराने की चाहत तो मेरी भी थी
पर उदासी इसे छीन जाती है |
अपने लिए तो सभी जीते हैं
औरों के लिए जीने की तमन्ना ही
जीने की एक आस दे जाती है |