Friday, January 8, 2010

मानवता पर हमला

ये मानवता पर हमला है कुछ और नहीं कह सकते हम |
शब्दों का एक सहारा है अब और नहीं चुप रह सकते हम |

क्या ऑस्ट्रेलिया सहनशीलता का परिचय दे रही है |
छात्रो कों जला कर खुद कों अच्छा राज्य बता रही है |

कार्टून से उठी नाराजगी उनकी सभ्यता कों दर्शा रही है |
दोनों देशों के बीच के राजनयिक रिश्तों मे खटास बड्पा रही है |

देश हमारा छोटा पड़ गया विदेश पढने कों जाते हैं |
अपने माँ बाप के अरमानो कों ताबूत में लपेटे आते हैं |

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails