शाम ढल चुकी थी एक और अनशन समाप्त हो गया था ,अन्ना की चतुराई का एक और शो कई सवालों के साथ अपना बोरिया बिस्तर समेट चुका था |लेकिन कुछ सवाल अभी भी जनमानस के मस्तिष्क में कौतुहल मचा रहे थे | सरकार की कुटिलता को बखूबी देखा जा सकता था |चेतावनी दर चेतावनी उनके लिए शायद परेशानी का सबब नहीं है और इसलिए अब वाकयुद्ध का सिलसिला अपनी चरम पर पहुँच चुका है |
11 हजारी सेना'
रामदेव बाबा के "11 हज़ार युवा और युवतियों की एक 'सेना' "बनाने की बात ने देश की राजनीति में हलचल लाने में कोई क़सर नहीं छोडी है |उधर दूसरी तरफ चिदम्बरम साहब का दूरदर्शन को दिए गए साक्षात्कार में यह बयान कि इन्होने (रामदेव )ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है ,और अपना सच्चा रंग भी |फिलहाल वाक् युद्ध ही सही लेकिन देश की राजनीती में उठापटक ने कहीं ना कहीं " धर्म की राजनीति " का रास्ता अख्तियार कर दिया है |
बाबा को संघ का साथ
इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता है,कि बाबा रामदेव को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संघ का साथ तो मिल रहा है | अशोक सिंघल का हरिद्वार जाकर बाबा का हाल चाल लेना ,भारतीय जनता पार्टी का खुला समर्थन ,साध्वी रिताम्भरा का मंच पर उनके साथ होना |रामदेव बाबा के बयान कि जरूरत पड़ने पर इस सेना की संख्या ११ हजार से बढ़ाकर ११ लाख भी की जाने की बात पर जयंती नटराजन के विपक्ष से पूछे गए सवाल 'क्या सशस्त्र विद्रोह की तैयारी है? 'ये सारे तथ्य इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि देश की राजनीति एक नयी दिशा और दशा तलाश रही है
रामदेव का उग्र बयान :
बाबा रामदेव भले इतने उग्र क्यों हो गए ?क्या उनका धैर्य जवाब दे रहा है ? क्या उन्होंने अपना असली रूप देश के सामने रख दिया है ? न जाने और कितने सवाल क्या रामदेव बाबा का ऐसा भड़काऊ बयान यथोचित है ?जैसा कि चिदम्बरम साहब ने उन्हें चेतावनी भरे लहजे में संकेत दिया कि वो अपना काम करें और प्रशासन अपना काम करेगी |इन्होने तो बाबा रामदेव को आर .एस. एस का साथ होने तक की बात कही है ,|देश की वो सरकार जिसे जनता चुनती है ,आज वही जनता इसके खिलाफ है |राजनीति शब्द को चरितार्थ करते हुए सरकार ने अन्ना और रामदेव के समर्थकों को बांटने की भी भरपूर कोशिश की लेकिन आज इन दोनों को सुर साथ हैं |
वाक् युद्ध का सिलसिला
वाकई इस देश की राजनीति में फिर एक बार भूचाल आया जैसा मालूम होता है |देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में रामलीला मैदान काण्ड के बाद छिड़ा वाक् युद्ध महज देश की जनता को गुमराह करने का एक नायाब नुस्खा मात्र है या फिर महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे पर घिरी सरकार का अपने दामन को बचाने की कोशिश जिस पर शायद दाग लग चुका है |बाबा रामदेव के मंच पर साध्वी ऋतंभरा का साथ बैठना,पाँच हजार की भीड़ की अनुमति माँगने के बाद लांखो की भीड़ जमा कर लेना सरकार के लिए डर का सवब और आधी रात अपनी बर्बरता दिखाने का एक कारण बना, ये कितना सच और कितना झूठ है ये भले ही विवाद का विषय हो सकता है लेकिन एक सच जो सामने आ रहा है वो यह कि सरकार की कुटीरता और चालाकी में ये फस गए से मालूम होते हैं
महर्षी पतंजली ,स्वामी विवेकानंद,गौतम बुद्ध का सैदव उदाहरण देने वाले रामदेव बाबा को भी देश की अखंडता और एकता का बखूबी ख़याल रखना चाहिए |लोग उन्हें बाबा कहते हैं और वो अगर सत्याग्रह की बात करते हैं तो उनके मन रूपी शब्दकोष में आवेश जैसे शब्द की कतई जगह नहीं होनी चाहिए | हो सकता है रामलीला मैदान की रावण लीला में लाठियां उन्हें भी खानी पडी हो, लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि सत्याग्रह की नीव पर आक्रोश के ईंट का महल तैयार किया जाए जिसे किसी भी राजनीतिक और कूटनीतिक थपेड़े से गिराया जा सके |
चोर सिपाही का खेल
अँधेरे को कोसने से अच्छा है कि है कि हम रोशनी की तलाश करें
इंतज़ार और सही
अब जरूरत है धैर्य और संयम की साहस और विवेक की सहनशीलता और चतुराई की जिसके जरिये सरकार से अपनी बात कैसे मनवाई जाए|बाबा रामदेव और अन्ना भी तो उसी आम आदमी के दायरे मे हैं |ये दोनों शब्दों के कुशल कारीगर भी हैं और आम जनता के प्रणेता भी ,अब इंतज़ार सिर्फ इस बात का है देश की त्रस्त जनता को इनसे कब निजात मिल पात है और देश की राजनीती का भविष्य किस दिशा में जाकर स्थिर होगा |