देश सबसे पहले है और राष्ट्रीयता हमारी पहचान है |हम गर्व से कहते है की हम भारतीय हैं तो फिर ऐसा क्यों की हम अपनी एक पहचान को खो दें | पिछले कुछ दिनों पहले मुसलमान समुदायों की "जमात उलेमा ऐ हिंद " के बार्षिक सम्मलेन में मुल्लाओ ने कहा की हम राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को नही गा सकते है ,आख़िर वजह क्या है क्या वो भारतीय नही ,या वो आज भी ख़ुद को इस देश का नही महसूस करते|"दारुल उलेम देओबंद" के द्वारा वर्ष २००६ में जारी किए गए एक फतवे में ऐसा कहा गया था की वंदे मातरम् को मुसलमान समुदायों के द्वारा नही गाया जा सकता है |
ये एक ऐसी भावना है जो अलगाववाद को जन्म दे सकती है | क्या मुस्लिम समुदाय भारत की राष्ट्रीय पहचान से जुड़ा नही है |या फिर वो अपनी एक इस्लामिक पहचान बनाना चाहते हैं ,बात बिल्कुल स्पष्ट है "जमात ऐ उलेमा"जैसे संगठन इस देश के अन्दर एक ऐसा राज्य का निर्माण चाहते है जिन पर सिर्फ़ मुल्लाओं का शासन हो |हमारा देश स्वतंत्र है और आज हर व्यक्ति को अभिवयक्ति की स्वंत्रता है लेकिन हम इस स्वतंत्रता का प्रयोग शायद ग़लत दिशा में कर रहे है|
आज देश की आबादी में मुसलमान समुदाय के लोग नही है क्या , देश का हर एक मुसलमान पहले हिन्दुस्तानी और बाद में मुसलमान होने की बात करता है| आज उन मुसलमान भाइयो से मेरा एक सवाल है की उनकी भारतीयता कहाँ गुम हो गई है| क्या उनके धर्मग्रन्थ कुर्रान के अनुसार राष्ट्र का सम्मान करना गुनाह है |क्या राष्ट्रीयता उनकी पहचान नही|देश के गृह मंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस विषय पर चुप रहना ही मुनासिब समझा लेकिन एक भारतीय होने के नाते ये सवाल किसी भी भारतीय के मन में जागृत हो सकता है |
इस्लाम के नाम पर जिहाद जायज है तो क्या उनका इस्लाम राष्ट्रीयता का पाठ नही पढाता है |
ये सवाल हर एक भारतीय से है जो ख़ुद को देश की एकता और अखण्डता का रक्षक घोषित करते है | ऐसी भावनाएँ और शब्द हमें एक देश के नागरिक होने के बावजूद भी आत्मीय रूप से बिभाजित कर सकते है और यह आत्मीय अलगाव हमें "हिंदू मुस्लिम भाई भाई" नही रहने देगा |
Wednesday, November 4, 2009
Monday, October 26, 2009
अश्क भर आते हैं |
इन आंखों में जब अश्क भर आते हैं ।
कुछ लोग इसमें डूबते नज़र आते हैं॥
शिकवा या शिकायत नहीं किसि से
दिल धड्कने के सवब याद आते हैं|
मुश्किल है आज संभलना ए दोस्त क्योंकि
मुसीबत मे अब तिनके भी डूबते नजर आते हैं|
इस दिल का अफ़साना हम भी सुनाते लेकिन
अफ़सोस है कि ये उनके जाने के बाद आते हैं||
दिल को दिलाशा दूं कैसे, कैसे संभालूं इसे
ये उनकी याद है कि वो अब यादों मे भी नजर आते हैं।
सोचता हूं कोरे कागज पर गज़ल लिखूं या मौशिकि
उनके हर लब्ज मुझे अब बोल नज़र आते हैं ॥
कुछ लोग इसमें डूबते नज़र आते हैं॥
शिकवा या शिकायत नहीं किसि से
दिल धड्कने के सवब याद आते हैं|
मुश्किल है आज संभलना ए दोस्त क्योंकि
मुसीबत मे अब तिनके भी डूबते नजर आते हैं|
इस दिल का अफ़साना हम भी सुनाते लेकिन
अफ़सोस है कि ये उनके जाने के बाद आते हैं||
दिल को दिलाशा दूं कैसे, कैसे संभालूं इसे
ये उनकी याद है कि वो अब यादों मे भी नजर आते हैं।
सोचता हूं कोरे कागज पर गज़ल लिखूं या मौशिकि
उनके हर लब्ज मुझे अब बोल नज़र आते हैं ॥
Wednesday, October 21, 2009
काश ऐसे होते !
जिन्दगी नायाब तरीके से हम क्यों जीते हैं।
रातें हो जाती है कम , दिन को पीते हैं॥
सोचा था कल होगा अच्छा , आज को जीते हैं।
अपनों में रह्कर भी हम गैरों से होते हैं॥
नयी शहर है नयी चुनौती सोच में हम दूबे रह्ते हैं।
उनकी यादों में अक्सर यूं तन्हा खोये रह्ते हैं॥
गगन जैसे झुकते हम भी , होती एक कंचन काया।
सबसे प्यारे हम भी होते , अगर होती न संग माया॥
सपनों के शीशमहल भी अब टूटते दिखते हैं।
काश कोइ होता अपना ये हम किससे कह्ते हैं ॥
रातें हो जाती है कम , दिन को पीते हैं॥
सोचा था कल होगा अच्छा , आज को जीते हैं।
अपनों में रह्कर भी हम गैरों से होते हैं॥
नयी शहर है नयी चुनौती सोच में हम दूबे रह्ते हैं।
उनकी यादों में अक्सर यूं तन्हा खोये रह्ते हैं॥
गगन जैसे झुकते हम भी , होती एक कंचन काया।
सबसे प्यारे हम भी होते , अगर होती न संग माया॥
सपनों के शीशमहल भी अब टूटते दिखते हैं।
काश कोइ होता अपना ये हम किससे कह्ते हैं ॥
Wednesday, October 14, 2009
NOBLE PEACE PRIZE FOR OBAMA
"controversy goes with the man " Obama the president of the super power America has been announced the noble peace prize. It is candid that he has spent short span of his carrier of nine months as the president .which sort of work he has done for the peace and tranquility throughout the world . It is being stated that only because of a good and prosperous leading quality he has been given this prize. This must not be the base to provide such an honour .It is too early to give such an honour.
If we take a glimpse in the 108 year's history of noble prizes we find that only 12 indians are any how associated who have won noble prizes. Mahatma Gandhi the worshipper of truth and non violence :nominated five times for noble peace prize but was not understood able to get noble peace prize .what will you say this !He has been called the great communicator who worked whole of the life for peace. Is this the politics that he was not judged for this glory .Nehru is also such a big name who was nominated 11 times for noble peace prize but wasn't fortunate to go to stockhom to take this prize.
we become happy when we listen that an indian origin (venki raman )has got the noble prize for his work , but never thinks that how many indians living in india has got the noble prizes
.Rabindranath tagore and C.V. Raman are the two names who can be called Indians . Amartay sen , Hargovind khurana have also won this glory but not living and working in India. Mother teresa belongs from Albaania . This logic comes from Bengal that Jagdish Chandra Bose and Satyendra Bose were also able for this prize . This may be tha matter of controvesy but the one thing is crystal clear that a hidden politics is going on behind these prizes also. what is the reason that IIT'S of India which has a worth in study sectors couldn't produce even a single noble prize getter.
The work being done by Obama may be praise worthy. He has created congujal think tank towards muslims and also a history after becoming the Black president .Our prime minister has also made a sound startegic realation to the neighbouring countries since last five years why not He ! The list of persons not getting noble prizes are too long . Kamla Das, Mahashweta Devi and Faiz Ahmad Faiz are such names who also stand themselves in this queu.
Indians may have proud on the noble prize of Venki Raman but even today in this globalised era there is an essential need to develope such an infrastructure in our country under which we will say that "Hey see this person an Indian who has won the noble prize working in our country ".
Friday, October 9, 2009
बचपन
वो दिन कितने अच्छे थे, जब तुम एक नादान बच्चे थे।
मुस्काते थे एक परी की तरह, कागज की तरह सच्चे थे॥
मन था चंचल, उद्वेलित, लेकिन धुन के पक्के थे।
काश कहूं मैं ये सब किससे कि तुम कितने अच्छे थे॥
याद करूं मैं निश दिन तुम को जब तुम ओझल हो जाते।
खुशी की रेत में, “मेरे गम” आसूं की तरह थे खो जाते॥
आज भी मैं यादों में खोया,वो दिन कोइ लौटा दे।
फिर से देखूं तुझे यूं ही,तू एक बार तो मुस्का दे॥
मैं भी पागल सोच रहा हूं, वो दिन कहां से लाउंगा।
ताश के बने घरों में , कैसे मैं रह पाउंगा॥
वो दिन कितने अच्छे थे, जब तुम एक नादान बच्चे थे।
मुस्काते थे एक परी की तरह,कागज की तरह सच्चे थे॥
Subscribe to:
Posts (Atom)