Monday, January 4, 2010

कैसे जीना सीखा



नये परिन्दे से सिखा है मैं ने वक्त को आजमाना।
कांटो से सिखा है फूलों के दामन में लिपट जाना॥

दुनिया कि कोसती निगाहों ने जिन्दगी को जीना सिखा दिया।
मांगकर पीता था पहले, जिसने मैखाना जाना सिखा दिया॥

दिल कि जवां धड्कनों ने कभी शायर तो कभी दीवाना बना दिया।
तारीफ़ के जुमलों ने मेरी सोच को एक नजराना बना दिया ॥

पूस की काली रात ने मुझे थरथराना सिखा दिया।
एक गरीब बनकर पैदा होना ने मुझे जीना सिखा दिया

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails